बंता जब रिश्ते के लिए तस्वीर खिंचवा रहा था तो पीछे खड़ा गधा भी तस्वीर में आ गया। तब बंता ने यह लिखकर तस्वीर भेजी, "मैं दाहिनी तरफ खड़ा हूँ"!

डॉक्टर: सिर पर चोट कैसे लगी?
पठान: मैं अपनी हवाई चप्पल से दीवार में कील ठोंक रहा था!
डॉक्टर: उससे चोट का क्या लेना-देना?
पठान: उसी वक्त मेरे पड़ोसी ने कहा, कि कभी-कभी दिमाग का भी इस्तेमाल कर लिया करो!

एक बार युद्ध में पठान ने बुलेटप्रूफ जैकेट की जगह मच्छरदानी पहनी थी! जब उसके साथी ने पूछा तो पठान ने जवाब दिया, "ओ जिसमें मच्छर नहीं घुस सकता, उसमे गोली क्या घुसेगी"!

बंटी: यार, यह बता 'ऑटोमेटकली' (automatically) क्या होता है?
पप्पू: बहुत आसान यार! जब कोई गंजी औरत ऑटो में बैठकर जाए, तो उसे बोलते हैं, ऑटो-में-टकली!

रजनीकांत गरबा की रात ढोल बजा रहा था! थोड़ी देर बाद एक 'अलीन' धरती पर आया और बोला,
.
..
...
"माई बाप, मेरे बेटे का कल इमतिहान है, थोड़ा धीरे!"

एक आदमी हॉस्पिटल में रो रहा था!
पठान: क्यों रो रहे हो?
आदमी: ब्लड टेस्ट कराना है और उंगली काटनी पड़ेगी!
यह सुनकर पठान भी रोने लगा!
आदमी: तुम क्यों, रोने लगे?
पठान: मैंने भी पेशाब टेस्ट कराना है!

गर्लफ्रेंड: मंदिर के बाहर चप्पल रखने में और मिस कॉल देने में क्या समानता है?
पप्पू: दोनों में डर लगा रहता है कि कोई उठा न ले!

एक पठान बहुत परेशान बैठा था!
दोस्त: तुम इतने परेशान क्यों हो?
पठान: यार, मेरी बहन के 3 भाई हैं लेकिन मेरे 2! ऐसा क्यों?

जीतो: क्यों जी, जब जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, तो शादी भी वहीं क्यों नहीं हो जाती?
संता: वहां भी शादियां होने लगें तो स्वर्ग भी नर्क नहीं बन जाएगा, क्या!

पठान: कल, मेरी जुम्मे की नमाज़ निकल गई!
दोस्त: वो कैसे?
पठान: ईमाम साहब बोले, "मोबाइल बंद कर दो! मोबाइल तो मैं घर पर ही छोड़कर गया था और जब बंद करके आया तो नमाज़ निकल गई!

End of content

No more pages to load

Next page