संता ने पप्पू को फ़ोन किया
संता: कहाँ हो बेटे?
पप्पू: हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ परीक्षा बहुत नजदीक है इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है। आप कहाँ हो?
संता: ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में आखिर में खड़ा हूँ। एक हाफ मेरा भी ले लेना ठेका बंद होने वाला है।
टीचर पप्पू से : नालायक क्लास में दिनभर लड़कियों के साथ इतनी बातें क्यों करते हो?
पप्पू टीचर से: मैं गरीब हूं! मेरे मोबाइल में व्हाटसप नहीं है।
संता: यार कल रात घर देर से पहुँचा, बैल बजाई पर बीवी ने दरवाजा ही नही खोला। पूरी रात सडक पर गुजारी।
बंता: फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नही?
संता: नही यार सुबह याद आया बीवी तो मायके गई है और चाबी तो जेब में थी।
टीचर: सलमान भाई के केस से तुम्हें क्या सबक़ मिला बच्चो?
पप्पू: शराब चाहे सस्ती पियो, वक़ील महँगा होना चाहिये!
बंता: यार संता, ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारे आँखों के सामने हैं फिर भी पहुँच से दूर है?
संता: यार वो हमारी 'पड़ोसन'।
टीचर: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया? अब तू ही बोल तुझे क्या सज़ा दूँ?
पप्पू: सर, वो आखिरी बेंच पर जो लडकी बैठी है ना उसने भी होमवर्क नहीं किया है। आप हम दोनो को बाथरूम में बंद कर दो।
टीचर: तुम सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?
पप्पू: राजा राम मोहन राय से।
टीचर: वो क्यों?
पप्पू: उन्होंने ही बाल विवाह बँद करवाया था वरना हम भी आज बीवी बच्चे वाले होते।
संता: और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?
पप्पू: उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे।
संता: तो...
पप्पू: तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे।
पठान: कल एक पहलवान ने मेरे भाई को पीटा। मुझे पता लगा तो मैं तो सीधा उसके घर घुस गया।
सिंधी: तो फिर क्या हुआ?
पठान: वही, जो मेरे भाई के साथ हुआ। पहलवान ने मुझे भी खूब पीटा।
टीचर: 900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। उदाहरण के साथ समझाओ।
पप्पू: राहुल गाँधी 56 दिन की थाईलैंड यात्रा के बाद केदारनाथ में पूजा करने गए।



