पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
"डॉक्टर साहब, मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूँ। कुछ इलाज़ बताओ।"
डॉक्टर: ऐसा करो सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे।
संता: "पीके" फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा?
बंता: क्यों?
संता: वो "पीके" के गोले पर रहने वाली लड़कियो को भी देखना था मुझे।
टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
पप्पू: जी टीचर, पर आप भी परीक्षा के सभी पेपर मेरे अंकल की प्रेस में छपवाते रहिएगा।
बंता: यार तुम्हारा बेटा बहुत बिगड़ गया है। गंदी-गंदी गालियां बकता है।
संता: अबे नहीं वो तो AIB में जाने की तैयारी कर रहा है।
संता: किसका फोन था?
पप्पू: दोस्त था पापा।
संता: वास्तव में बता कौन था?
पप्पू: संजय दत्त, पापा।
पठान अपने ससुराल गया तो उसकी सास ने बड़े ही अदब से पूछा,
"जमाई जी, क्या बैँगन शरीफ पका लूँ या आप आलू मोहतरम खाना पसंद करेंगे?"
पठान: मैं तो गुनहगार बंदा हूँ, इनके काबिल कहाँ.. आप कोई बेगैरत सा मुर्गा पका लें।
टीचर: सीनियर (Senior) और जूनियर (Junior) मे क्या अन्तर है?
पप्पू: टीचर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (Sea-near) और जो चिङियाघर के पास रहता हो वो (Zoo-near)।
संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन बंता ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
संता: नहीं-नहीं, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने ही थे।
क्या आपको यह जानकर डर नहीं लगता कि डॉक्टर अपने काम को "PRACTICE" कहते हैं?
संता अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही। हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।



