मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती;
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती;
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है;
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती!
खुशियाँ इतनी हो कि आँखों में आंसू जम जायें;
लम्हें हो इतने हसीन कि वक्त भी थम जाये;
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह कि;
साथ गुजरा हुआ हर पल जिंदगी बन जाये!
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे;
सूरज हर शाम ढलता रहे;
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह;
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे!
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है;
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है;
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना;
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती;
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती;
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत;
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती!
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती;
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती;
बहुत प्यारी है दोस्ती;
ना मानो तो कुछ भी नहीं;
मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती!
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें;
ज़ख्म हो जितना गहरा उतनामुस्कुराने की आदत है हमें;
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में;
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें!
वादा करते हैं दोस्ती निभायेंगे;
कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे;
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना;
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे!
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी;
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी;
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती;
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी!
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है;
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है;
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो;
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है!