sms

अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है;
इसलिए मेरी कद्र किया करो;
वर्ना फिर कहते फिरोगे;
बहती हवा सा था वो;
यार हमारा था वो;
कहाँ गया उसे ढूढों!

sms

अगर हमारा पेन खो जाता है तो हम नया पेन खरीद सकते हैं, पर अगर हमारे पेन का ढक्कन खो जाए तो वह हम दूसरा नहीं खरीद सकते।
इसीलिए मैं तुम्हारी फ़िक्र करता हूँ मेरे दोस्त क्योंकि ज़िन्दगी में ढक्कन बहुत ज़रूरी होते हैं।

sms

दोस्त ऐसा हो कि धड़कन में बस जाये;
सांस भी लूँ तो खुशबु उसकी आये;
उसके प्यार का नशा आँखों पे ऐसा चले;
कि बात कोई भी हो नाम उसका आये!

sms

इंसान को अगर दोस्त ना मिलते तो इस बात को समझना कितना मुश्किल होता की अजनबी लोग भी अपनों से ज़्यादा प्यारे हो सकते हैं।

sms

सच्ची दोस्ती बेजान होती है;
ये तो आँखों से बयाँ होती है;
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या;
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है!

sms

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती;
इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती;
साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का;
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

sms

कुछ रिश्ते अंजाने में बन जाते हैं;
पहले दिल से फिर ज़िंदगी से जुड़ जाते हैं;
कहते हैं उस दौर को दोस्ती;
जिसमे अंजाने न जाने कब अपने बन जाते हैं!

sms

कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है;
दूर तक यादों कि ज़ंजीर नज़र आती है;
मैं देखूं तो क्या देखूं अय दोस्त;
हर चेहरे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है!

sms

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं;
तुफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं;
यूँ तो मिल जाता है हर कोई;
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

sms

यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा;
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा;
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी;
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा!