सुनहरी धूप बरसात के बाद;
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद;
उसी तरह हो मुबारक आपको 2013, 2012 के बाद।
विश यू ए हैप्पी न्यू इयर।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको ये नया साल;
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर।
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया;
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया;
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग;
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया;
नए वर्ष हार्दिक बधाई
भगवान करे आपको ये नया साल रास आये;
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आये;
आप नये साल में कुंवारे ना रहें;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आये।
नये साल की मंगल कामनाएं।
हर साल आता है, हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार;
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम;
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
प्यार से प्यारा;
आस से ज्यादा;
दोस्त से करीब;
बच्चों से दुलारा;
यह नया साल हो तुम्हारा।
नये साल की मंगल कामनाएं।
बीत गया जो साल भूल जायें;
इस नए साल को गले लगायें;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर;
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके;
नये साल की मुबारक के साथ खुशियाँ मनायें!
जाने अनजाने में हमने पिछले साल में आपका दिल दुखाया, कष्ट पहुचाया, तकलीफ़ दी या और जो कुछ भी किया।
उसके लिए जो करते बने करलो, हम नया साल में भी नहीं सुधरेगें।
शुभ नया साल।
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।