इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो;
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो;
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो;
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
जो बीत गया सो बीत गया, काहे याद ना तू भुलाये रे;
कट जाता जीवन उसकी खोज में, जिस सफलता के हित तू है बिछाए रे;
भूल जा काल को, नए साल में अब नए गीत बनाये रे।
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2012 का;
अपना साथ 2013 में भी बनाये रखना।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर;
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर;
पुरानी यादें सोचकर उदास ना होना तुम;
नया साल आया है चलो....
धूम मचा लो-धूम मचा लो, धूम!
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान;
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार;
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़;
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
बीत गया जो साल, भूल जाए;
बीत गया जो साल, भूल जाए;
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के;
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
लम्हा-लम्हा ये वक़्त गुजर जायेगा;
बस एक दिन बाद, नया साल आयेगा!
अभी से नए साल की बधाई ले लो;
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!