नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
नए साल की बधाई!
एक बात बताऊँ ये जो नया साल आ रहा है, एक साल से ज़्यादा नहीं चलेगा!
ज़िन्दगी में 'उन्नीस-बीस' तो होता ही रहता है...
पर अब से 'बीस उन्नीस (2019)' शुरू हुआ है!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का,
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आप के जीवन में लेकर खुशियाँ विशेष!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल!
आपको नया साल मंगलमय हो!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंज़ूर!
नया साल मुबारक!
जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार...
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार!
अब जिसका था आपको बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल!
बीत गया जो साल भूल जाये,
इस नए साल को गले लगाएं;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं!
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का,
बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना!
नया साल मुबारक!