sms

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
नए साल हार्दिक बधाई!

sms

हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से;
हर सपना पूरा हो आपका,
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से।
नए साल की आप सब को हार्दिक बधाई!

sms

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ देते हैं हम आपको आपको नए साल की शुभकामनाएं।
नए साल की शुभ कामनाएं!

sms

सबके दिलों में हो सबके लिये प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियाँ बेशुमार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
नए साल का मिलकर सब स्वागत करें हम।
नए साल की शुभ कामनाएं!

sms

मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और आपके 365 दिन मजेदार रहें।
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!

sms

बीत गया जो साल भूल जायें;
इस नए साल को चलो गले लगायें;
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के;
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना;
बहुत प्यारा सफ़र रहा गुज़रे साल का;
अपना साथ इसी तरह बनाए रखना आने वाले साल में।
सभी को नया साल मुबारक़!

sms

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी;
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जायेंगी;
आओ मिलकर जशन मनायें नए साल का हँसी ख़ुशी से;
नए साल की नयी सुबह सबके लिए ख़ुशियाँ लाएगी।
नया साल मुबारक!

sms

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;
सामना न हो कभी तनहाइयों से;
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका;
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

भूल जाओ बीते हुए कल को;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल;
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला नया कल।
सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!