sms

नया है साल, नया है यह सवेरा;
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा;
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

हर बार जब भी नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
नया साल आप के लिए मंगलमय हो।

sms

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों,
आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो और ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनायें।

sms

आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे और ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाये।
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की शुभ कामनायें।

sms

इस नए साल में आओ हम अपनी हर पुरानी गलती सुधार कर, नयी उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनायें।
हमारी तरफ से आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक।

sms

भुलाकर सारे दुःख भरे पल; दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

जिन सपनों ने 2015 में आप को सोने नही दिया,
उन सपनों को 2016 में पूरा करने की ठान लें;
और पूरे आत्मविश्वास और लगन से मेहनत करें,
ताकि सफलता आपके कदम चूमे।
आपका नया साल मंगलमय हो

sms

बीत गया जो साल भूल जायें;
इस नए साल को गले लगायें;
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के;
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

31 दिसंबर और 1 जनवरी का नशा उतर गया हो तो 2 मिनट का मौन उन बकरों और मुर्गों के लिए भी रख लो जो बेचारे आपकी खातिर 2015 का सूरज नहीं देख पाये।

sms

ज़िंदगी का फलसफा भी कितना अजीब है;
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।
नया साल मुबारक़!