sms

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो;
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार;
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार!

sms

सुनहरी धूप बरसात के बाद;
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद;
मुबारक हो आपको नया साल 2015, 2014 के बाद।

sms

पग-पग में फूल खिले;
खुशियाँ आपको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
नव वर्ष की बधाई!

sms

हम आपके दिल में रहते हैं;
आपके सारे दर्द सहते हैं;
कोई हम से पहले ना दे बधाई आपको;
इसलिए सबसे पहले हम आपको नया साल मुबारक कहते हैं।
नया साल मुबारक!

sms

बाग़ की हर कली खुशबू दे आपको;
सूरज की हर किरण नयी ऊर्जा दे आपको;
हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं;
देने वाला दुनिया की तमाम खुशियाँ दे आपको।
नए साल की शुभ कामनाएं!

sms

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

sms

इस ग्रुप को यूं ही बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2014 का;
अपना साथ 2015 में भी बनाये रखना।
नया साल मुबारक!

sms

बीत गया जो साल उसे भुलायें;
इस नए साल को आओ गले लगाओ;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका कर;
नए साल में आप के सारे सपने पूरे हो जायें।
नए साल की बधाई!

sms

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफर रहा 2014 का;
बस ऐसा ही साथ 2015 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं!

sms

दोस्त वो हो जो...
जनवरी की धूप हो
फ़रवरी की बारिश हो
मार्च की शाम हो
अप्रैल की बहार हो
मई की सुबह हो
जून की छाँव हो
जुलाई की खुशबु हो
अगस्त की तारों भरी रात हो
सितंबर की चाँदनी हो
अक्टूबर की रिमझिम हो
नवंबर की हवा हो
दिसंबर की सर्द रात हो
साल के 12 महीने साथ हो
नए साल की शुभ कामनायें!