sms

इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना;
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2013 का;
अपना साथ 2014 में भी इसी तरह बनाए रखना।
नया साल मुबारक़!

sms

गुल को गुलशन मुबारक;
शायर को शायरी मुबारक;
हमारी ओर से आपको;
नया साल मुबारक।
हैप्पी न्यू इयर!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार;
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम;
न्यू इयर 2014 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर!

sms

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी;
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी;
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से;
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर!

sms

हर साल आता है;
हर साल जाता है;
इस साल आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी न्यू ईयर!

sms

हम आपके दिल में रहते हैं;
सारे दर्द आपके सहते हैं;
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको;
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर!

sms

भूल जाओ बीते हुए कल को;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल;
खुशियाँ लेकर आएगा आनेवाला कल।
नया साल मुबारक!

sms

नया साल आए बनके उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला।
नया साल मुबारक!

सुनहरी धूप बरसात के बाद;
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद;
उसी तरह हो मुबारक आप को 2014, 2013 के बाद।
हैप्पी न्यू इयर!

sms

जाने-अनजाने में अगर 2013 में,
मुझ से आप का दिल दुखा हो,
या आप हर्ट हुए हों तो उसके लिए,
2014 में भी आप तैयार रहना क्यूंकि,
कैलेंडर बदलेगा हम नहीं।