तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ;
तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियाँ;
तेरी जुल्फों की लहराती आंधियां;
यह इस साल और आने वाले सभी सालो में बनी रहे;
जब तक है जान;
जब तक है जान।
जो मेरा है वो 13 है, जो 13 है वो मेरा;br /> जो मेरा है वो 13 है, जो 13 है वो मेरा
काश इस 2013 में, तेरा और मेरा; और सब के भेद-भाव ख़तम हो जायें और ये साल खुशियों के तोहफे लाये।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें।
इससे पहले की इस साल का अस्त हो, और कैलेंडर नष्ट हो;
आप ख़ुशी में मस्त हो, मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो;
दुआ है कि नया साल आपके लिये ज़बरदस्त हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
दारू की खुशबू, गच्चक की मिठास;
गांजे की महक और चरस का स्वाद;
भांग के पकौड़े और सिगरेट का प्यार;
मुबारक हो आपको 3 दिन पहले, बेव्ड़ो का त्यौहार!
अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो!
कबीर जी कह गये:
कल करे सों आज कर, आज करे सों अब;
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब।
नव वर्ष की शुभकामनायें।
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर...और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक।
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।