sms

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
हैप्पी होली!

sms

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
होली की शुभ कामनायें!

sms

कौन कहता है कि हम होली के दिन फालतू का पानी खर्च करते हैं
हम तो वो पानी खर्च करते हैं जो हमने पूरी सर्दियों में ना नहाके बचाया था।

sms

होली पे अधिक से अधिक पानी बचायें हो सके तो नीट पिएँ,
क्योंकि जल ही जीवन है और आगे भी पीनी है आपको।

sms

दारू की खुशबू, गुटखे की रोटी और चरस का साग,
भांग के पकौड़े और विल्स का साथ,
मुबारक हो आपको, बेवड़ों का खास त्यौहार,
कहते हैं आपको Happy Holi in Advance!

लो खत्म हुई रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां;
चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चले।

sms

गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौबहार चले;
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले!
होली मुबारक!

sms

रंगों का ये जो त्यौहार है;
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है;
रंग लगाना तो इतना पक्का;
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली मुबारक मेरे यार!

sms

बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी, उड़ा गुलाल;
रंग बरसे नीला, हरा, पीला और लाल;
मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार!

sms

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी;
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली;
सबको हो मुबारक, ये हैप्पी होली!

End of content

No more pages to load

Next page