sms

खा के गुजिया, पी के भंग;
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग;
बजा के ढोलक और मृदंग;
आओ खेले होली हम एक - दूजे संग।
होली मुबारक!

sms

होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई;
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई;
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी;
जिसमे समाएं हों सातों रंग;
यही शुभकामना देते है इस होली पर हम।
होली मुबारक!

sms

खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना;
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली;
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।

sms

रंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार;
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार;
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार;
मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार।
होली मुबारक!

sms

हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे;
कि सबके संग हम भी रंगों में धुल जायेंगे;
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा;
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा।
हैप्पी होली!

sms

रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे;
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार;
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास;
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार।
होली मुबारक!

sms

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली;
खुशियों से भर जाए आपकी झोली;
आप सबको मेरी तरफ से - हैप्पी होली।

sms

आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जायें;
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।
शुभ होली!

sms

ख़ुशी के इस पल में ये दिल बस मुस्कुराए;
हर गम भुला के प्यार भरे सपने सजाए;
इन हसीन पलों की खुशबु इस दिल को बहुत भाए;
शायद इन पलों का संगम ही जन्नत कहलाए।
हैप्पी होली!

sms

होली पर अपने चेहरे को रंगों से सजाने की ज़रूरत क्या थी;
इन हसीन नैन औ नक्श को रंगों के पीछे छुपाने की ज़रूरत क्या थी;
हम तो कल भी आपको बन्दर समझते थे, और आज भी आपको बन्दर ही समझते हैं;
यह हकीकत ज़माने को बताने की ज़रूरत क्या थी?