sms

रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है;
जो देखता है कहता है क्या लड़की शबाबी है;
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में;
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।
होली के अवसर पर प्यार भरी शुभकामनाएं!

sms

ठीक 2 दिन बाद आपका मुंह काला,
.
..
...
हरा, पीला और नीला हो जायेगा;
चिंता न करो यारों, 2 दिन बाद होली है।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

sms

हमारी विनती है उस ईश्वर से कि यह होली का पावन पर्व आपके जीवन को ख़ुशी, उन्नति, और खुशाली के रंगों से सराबोर कर दे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

जो नफरत का कर दे उपचार वही होली है;
जो माँ करे दुलार वही होली है;
जिस के रंगों में रंग जाए सारा संसार वही होली है;
जो आपसे मिलवाये बार-बार वही होली है।
.
..
...
अब शेर ही सुनते रहोगे या रंग भी लगाओगे!
होली मुबारक हो!

sms

खा के गुजिया, पीके भंग,
लगा के थोड़ा, थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग,
होली मुबारक हो!

sms

होली, होली होली है उसे दिवाली मत समझना।
हम तुम्हारे घर आयें तो हमें मवाली मत समझना।
हैप्पी होली!

sms

लगा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे?
लगा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे;
अरे, छुपाती क्यों हो?
"सर्फ़ एक्सेल (Surf Excel) है ना।"
शुभ होली!

sms

होली आई, सतरंगी रंगों की बौछार लायी;
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लायी;
आप की ज़िंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी;
जिसमें समाए सातों रंग, यही शुभकामनाएं हैं हमारी।
होली की शुभकामनाएं!

sms

निकलो गलियों में बना कर टोली;
भिगा दो आज हर एक की झोली;
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो;
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
होली की शुभकामनाएं!

sms

खुदा करे हर साल चाँद बन के आए;
दिन का उजाला शान बन के आए;
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी;
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
होली मुबारक हो!