आज सुबह से बहुत अजीब सा लग रहा था। फिर जा कर याद आया कि मैंने तो तुम्हे मुबारकबाद ही नहीं दी। लो अब सही...
लेकिन इस बात को सारा साल याद रखना और दोबारा कोई ऐसी हरकत मत करना कि मुझे मजबूरन अगले साल फिर से तुम्हे कहना पढ़े
.
..
...
शुभ अप्रैल फूल।

मुझे हैरानी कि तुम मेरा हर SMS बहुत बारीकी से पढ़ते हो, चाहे उसमे कुछ काम का हो या न हो। चलो अब पढ़ ही लिया है तो जान लो, कि तुम अवल नंबर के
.
..
...
अप्रैल फूल हो।

पांच पंछी एक पेड़ की डाली पर बैठे थे। शिकारी ने एक को मार गिराया और तीन उड़ गए। लेकिन एक बैठा रहा। बताओ क्यों?
बस ऐसे ही। वो आपकी तरह था। फूल को थोड़े मालुम होता है के वो फूल है। इसी लिए तो "अप्रैल फूल' का दिन बना है।
शुभ दिवस, अप्रैल फूल।

sms

आजकल हर पल, हर समय, हर वक़्त, महीनों, सालों साल से - एक दिल तुम्हारे लिए धड़कता था और धड़कता रहेगा।
और वो दिल है, तुम्हारा अपना।
अप्रैल फूल की शुभ कामनाएं।

sms

इस कदर हम आपको चाहते हैं;
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं;
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं;
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
हैप्पी अप्रैल फूल।

मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
शुभ अप्रैल फूल।

दोस्त ने पठान से पूछा, "अप्रैल फूल मनाया?"
पठान: हाँ।
दोस्त: किसके साथ।
पठान: बीवी के साथ।
दोस्त: वो कैसे?
पठान: हमने उसे 3 बार तलाक बोला। जब वो रोने लगा तो हम बोला, "अप्रैल फूल"।

sms

इन हसीनो से रस्मे वफ़ा;
और दिल लगाना सरासर भूल है;
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का;
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है;
चमेली का फूल चमन में महक रहा है;
कमल का फूल पानी में तैर रहा है;
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।

sms

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया;
कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया;
मन खुश हो गया कि मैंने तुझे;
.
..
3 दिन पहले ही अप्रैल फूल बनाया।

End of content

No more pages to load

Next page