sms

आज दिन बहुत ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तुम्हारे सुकून की खातिर,
तुम्हारा भाई हमेशा तेरे पास है।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें!

sms

रोली है, राखी है और है मिठाई;
अब तो बस इंतज़ार है तुम्हारा, जल्दी से आ जाओ तुम मेरे भाई।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें!

sms

रक्षाबंधन विशेष:
भाई: तुझे उपहार में क्या चाहिए?
बहन: बस एक वचन चाहिए।
भाई: कैसा वचन?
बहन: कभी भी माँ बाप को वृद्ध आश्रम छोड़कर नहीं आएगा।
भाई: तू भी वचन दे कि अपने सास-ससुर को उनके लडके से दूर नहीं करेगी।

sms

8 अगस्त तक किसी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें।
आपकी ज़रा सी गलती आपको भाई बना सकती है।

sms

राखी के इस पवित्र धागे में है बँधा ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार;
राखी पर बस यही करूँ दुआ मैं रब से कि सदा खुशियों से खिलता रहे तुम्हारा संसार।
रक्षा बंधन की ढेर सारी बधाई!

sms

याद है वो हमारा बचपन में लड़ना-झगड़ना, रूठना और फिर मान जाना;
बस यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार।
सब भाई-बहनों को रक्षा बंधन मुबारक!

sms

बचपन की वो भीनी यादें लेकर आया राखी का त्यौहार,
बात-बात पर वो रूठना मेरा स्नेह तुम्हारा ज्यों बाबुल का प्यार,
मुबारक हो भईया तुम्हें रक्षा बंधन का ये त्यौहार।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें!

sms

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज,
कि आप सदा जीवन में आगे बढ़ते रहो।
प्यारे भईया को राखी की बधाई!

sms

राखी का यह दिन आज खुशियाँ लाया है,
बहन-भाई के रिश्ते को खुशियों से भरने आया है,
आओ मनायें मिल-जुल कर राखी का ये त्यौहार,
क्योंकि यह हर भाई-बहन को अपना फ़र्ज़ याद दिलाने आया है।
राखी की शुभ कामनायें!

sms

8 दिन बाद न जाने कितने Relationship राखी के धागों की भेंट चढ़ जायेंगे।

End of content

No more pages to load

Next page