sms

सब शुभ कारज से पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!

sms

कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज;
मंगलमय हो जाये जीवन हमारा,
मन में हमारे हो जाओ बिराज!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!

sms

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए;
खुशियाँ बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

करके जग का दूर अंधेरा, आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ,
गणपति जी की होगी कृपा, हैं सब पर आशीर्वाद उनका!
सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

sms

भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

sms

गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी;
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

sms

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!