सब शुभ कारज से पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज;
मंगलमय हो जाये जीवन हमारा,
मन में हमारे हो जाओ बिराज!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए;
खुशियाँ बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें!
करके जग का दूर अंधेरा, आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ,
गणपति जी की होगी कृपा, हैं सब पर आशीर्वाद उनका!
सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी;
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!