बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना।
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था!
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली!
उस राष्ट्रपिता को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन!
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
आँख पे ऐनक,
हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने शान से;
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के!
गाँधी जयंती की बधाई!
बापू ने सत्य-प्रेम का पथ अपनाया,
क्षमा-कर्म का हरपल भाव जगाया,
स्वर्ग तुमने उतारा था धरती पर,
नव -नूतन प्रकाश फैलाया हर घर!
ऐसे हमारे बापू को शत-शत नमन!
गाँधी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई!
हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा!
गाँधी जयंती की शुभ कामनाएं!
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला;
ईमान का पाठ पड़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला!
गाँधी जयंती की शुभ कामनाएं!
खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है;
सच मेरा करम है, और हिंदुस्तान मेरी जान है!
गाँधी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई!
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था;
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था;
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था;
वो राष्ट्र पिता, बापू हमारा महात्मा गाँधी कहलाया था!
गाँधी जयंती की हार्दिक बधाई!
खादी जिसकी है पहचान;
कर्म ही जिसकी शान है;
सत्य और अहिंसा जिसकी जान है;
हिंदुस्तान ही जिसका इमान है;
वो हमारे बापू, महान हैं।
गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को बधाई!