sms

हो शुभ यह दिवाली आपके लिए और आपको यह सब मिले:
शांति,
शक्ति,
संपत्ति,
स्वरुप,
संयम,
सादगी,
संस्कार,
स्वास्थ्य,
सन्मान,
सरस्वती,
स्नेह
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!

sms

और वो ऐतिहासिक मौक़ा आने वाला है जब पूरे घरवाले राकेट छोड़ने के लिए बोतल की तलाश में तुम्हारी तरफ उम्मीद से देखेंगे।

sms

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो;
पूरा आपका हर एक अरमान हो!
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर;
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो।
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

दीपावली की शुभ रात है आई;
सबके लिए खुशियाँ हैं लाई!
माँ लक्ष्मी आ बिराजे आपके घर;
यही दुआ हमारे दिल से है आई।
आपकी दीपावली मंगलमय हो!

sms

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार;
खुशियो के दीपों से सज्जित हो सारा संसार!
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार;
मन आँगन मे भर दे उजाला दीपों का त्योहार!
दीपावली की शुभ कामनायें!

sms

दीप जलते रहें मन से मन मिलते रहें;
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें!
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये;
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये।
शुभ दीपावली!

आज ढाई - तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा जिन्होंने कहा था की...
.
.
.
.
.
.
.
Payment दिवाली बाद दे दूंगा!

sms

आपकी ज़िंदगी में,
मिठास हो Cadbury जैसे;
रौनक हो Asian Paints जैसे;
महक हो Axe जैसे;
ताज़गी हो Colgate जैसे;
और टेंशन मुक्त रहे Huggies जैसे;
शुभ दिवाली!

sms

पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का;
देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे;
अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे;
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा;
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा;
झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना।

sms

दीवाली है रौशनी का त्यौहार;
लाये हरचेहरे पर यह मुस्कान;
सुख और समृधि की हो बहार;
मिले आपको अपनों का प्यार।
आप को दिवाली की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page