इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ;
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुबह की तैयारी सरगी के साथ,
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ;
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी,
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी खुशी के साथ!
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चांद की रोशनी यह पैगाम लाई,
करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई;
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
करवा चौथ की बधाई!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना;
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है।
ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूसने वाले पतियों...
इस बार करवाचौथ रविवार को है।
बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है;
बस यूँ ही हम सदा इस प्रेम बंधन में बंधे रहें, मेरी बस यही आशा है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
करवा चौथ का दिन आया है, खुशियों की फुहार लाया है;
कितने खुशनसीब हूँ मैं, जो तुम जैसा जीवनसाथी पाया है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
ब्रेकिंग न्यूज़:
पूरे इंडिया में सभी मोबाइल कंपनी को 2000/- करोड़ रूपये का घाटा।
करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
करवा चौथ के कारण "महिला गैरेज" यानि के ब्यूटी पार्लर में जबरदस्त भीड़ है।
अब इन्हें कौन समझाये... कि लूना को कपड़ा मारने से वो पल्सर थोड़े ही बन जाएगी।