sms

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ;
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

सुबह की तैयारी सरगी के साथ,
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ;
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी,
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी खुशी के साथ!
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

sms

चांद की रोशनी यह पैगाम लाई,
करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई;
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!

sms

चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
करवा चौथ की बधाई!

sms

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना;
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

sms

मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है।
ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूसने वाले पतियों...
इस बार करवाचौथ रविवार को है।

sms

बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है;
बस यूँ ही हम सदा इस प्रेम बंधन में बंधे रहें, मेरी बस यही आशा है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

करवा चौथ का दिन आया है, खुशियों की फुहार लाया है;
कितने खुशनसीब हूँ मैं, जो तुम जैसा जीवनसाथी पाया है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

ब्रेकिंग न्यूज़:
पूरे इंडिया में सभी मोबाइल कंपनी को 2000/- करोड़ रूपये का घाटा।
करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।

sms

करवा चौथ के कारण "महिला गैरेज" यानि के ब्यूटी पार्लर में जबरदस्त भीड़ है।
अब इन्हें कौन समझाये... कि लूना को कपड़ा मारने से वो पल्सर थोड़े ही बन जाएगी।

End of content

No more pages to load

Next page