सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते;
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते;
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते;
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
पप्पू दुकान पर जाकर बोला, "कोई ऐसा वैलेंटाइन डे का कार्ड है जिसपर लिखा हो, "तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो?"
दुकानदार: हां है।
पप्पू: ठीक है, 12 दे दो।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
दिल को धड़कन से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको 7 दिन पहले;
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है;
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये;
फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
पप्पू: जानेमन "टूटे दिल" से प्यार करोगी; या "दिल टूटने" तक प्यार करोगी?
लड़की: लफंगे, ये बता "टुटी चप्पल" से पिटेगा, या चप्पल टूटने तक पिटेगा?
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस!
जब ख़ामोश आँखों से बात होती है;
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है;
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं;
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
वैलेंटाइन्स के दिन की शुभ कामनाएं।
रात गुमनाम होती है;
दिन किसी के नाम होता है;
अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं;
कि हर लम्हां आपके नाम होता है।
हम तह दिल से चाहते हैं कि आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें।
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।