sms

सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते;
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते;
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते;
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

पप्पू दुकान पर जाकर बोला, "कोई ऐसा वैलेंटाइन डे का कार्ड है जिसपर लिखा हो, "तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो?"
दुकानदार: हां है।
पप्पू: ठीक है, 12 दे दो।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

दिल को धड़कन से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको 7 दिन पहले;
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

sms

खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

sms

ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है;
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये;
फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

पप्पू: जानेमन "टूटे दिल" से प्यार करोगी; या "दिल टूटने" तक प्यार करोगी?
लड़की: लफंगे, ये बता "टुटी चप्पल" से पिटेगा, या चप्पल टूटने तक पिटेगा?
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस!

sms

जब ख़ामोश आँखों से बात होती है;
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है;
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं;
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
वैलेंटाइन्स के दिन की शुभ कामनाएं।

रात गुमनाम होती है;
दिन किसी के नाम होता है;
अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं;
कि हर लम्हां आपके नाम होता है।
हम तह दिल से चाहते हैं कि आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें।

sms

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

sms

लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।

End of content

No more pages to load

Next page