sms

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी आप भूल कर,
हमें हर कदम पे आपकी ज़रुरत है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये ही दुआ बार-बार आपको।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।

sms

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।

sms

अब ये अफवाह किसने फैलायी कि 'वैलेंटाइन डे' को व्रत रखने पर अगले साल नयी प्रेमिका मिलेगी।

sms

जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है;
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है;
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का;
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है;
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

मेरी दुआओं में है तू;
मेरी ज़िन्दगी की हर राहों में है तू;
ना जाने किस कदर हुआ है इश्क़ आपसे;
कि अब तो मेरी साँसों में, इन हवाओं में है तू।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

दिल की धड़कन को धड़का गया कोई;
मेरे हसीन सपनो को महका गया कोई;
हम तो अनजाने रास्तों पे चलते चले थे;
पर अचानक ही मोहब्बत का मतलब सिखा गया कोई।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी;
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी;
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत;
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी। वैलेंटाइन डे मुबारक!