आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी आप भूल कर,
हमें हर कदम पे आपकी ज़रुरत है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये ही दुआ बार-बार आपको।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।
अब ये अफवाह किसने फैलायी कि 'वैलेंटाइन डे' को व्रत रखने पर अगले साल नयी प्रेमिका मिलेगी।
जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है;
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है;
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का;
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है;
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
मेरी दुआओं में है तू;
मेरी ज़िन्दगी की हर राहों में है तू;
ना जाने किस कदर हुआ है इश्क़ आपसे;
कि अब तो मेरी साँसों में, इन हवाओं में है तू।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
दिल की धड़कन को धड़का गया कोई;
मेरे हसीन सपनो को महका गया कोई;
हम तो अनजाने रास्तों पे चलते चले थे;
पर अचानक ही मोहब्बत का मतलब सिखा गया कोई।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी;
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी;
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत;
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी। वैलेंटाइन डे मुबारक!