अर्ज़ किया है:
मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारों;
वर्ना
उसकी माँ कहेगी कि
.
. .
. . .
"कमीना मरते-मरते भी एक राउंड लगा गया"।
शुभ वैलेंटाइन्स डे।
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में;
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है;
दुनिया को हम क्यों देखें;
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है;
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में;
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है;
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है;
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में;
इसलिए पलकों को हमने झुक रखा है।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
गर्लफ्रेंड: कहाँ पर हो?
बॉयफ्रेंड: मैं बैंक में हूँ।
गर्लफ्रेंड: मुझे 15 हजार रुपये की जरुरत है। एक नया मोबाइल लेना है और 5 हजार का नया सूट।
बॉयफ्रेंड: मैं ब्लड बैंक में हूँ। खून पियेगी खून?
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते;
बिन कहे भी रह नहीं सकते;
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी;
कि वो खुद हमसे आकर कहें;
कि हम आपके बिना जी नही सकते।
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
हर पल ने कहा एक पल से;
तुम पल भर बैठो मेरे पास;
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो;
कि हर पल तुम ही तुम याद आओ।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।