अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
वो अर्श का चरागाह है, मैं उस के क़दमों की धुल हूँ;
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
नबी की याद से रौशन मेरे दिल का नगीना हो,
वो मेरे दिल में रहें हमेशा मेरा दिल भी मदीना हो।
सब को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक!
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे;
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे;
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा;
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का;
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का;
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;
आप को हो मुबारक महीना रसूल का।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
सदा हँसती रहो जैसे खिलते हैं फूल;
दुनियां के सब गम, तुम्हें जाये भूल;
चारो तरफ फैलाओ, खुशियों के गीत;
मुबारक हो आपको यह ईद।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक।
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है;
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक।