sms

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, लक्ष्मण को भी बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
इस संकट की घडी में संकटमोचन बन हमें भी बचाओ तुम!
हनुमान जयंती की शुभकामनायें!

sms

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का;
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!

sms

नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
संकट ते हनुमान छुडावे, मन क्रम वचन ध्यान जो लावे।।
हनुमान जयंती के पावन पर्व की शुभकामनायें!

sms

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम;
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

sms

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं,
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम!

sms

भूत पिशाच निकट नहीं आवे.
महावीर जब नाम सुनावे.
नासाये रोग हरे सब पीरा.
जपत निरंतर हनुमत वीरा!
हनुमान जयंती की बधाई!

sms

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल;
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन और निरंजन;
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन!
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

sms

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का!

sms

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

sms

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page