नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको;
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको;
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को;
खुदा भी कहता है माँ जिसको।
मदर डे की शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है;
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है;
मार डालती ये दुनिया कब की हमेँ;
लेकिन 'माँ' की दुआओं में असर बहुत है।
मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँग ले मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले;
मिले वही गोद, फिर वही माँ मिले।
मदर डे की शुभकामनाएं!
पूछता है जब भी कोई दुनियां में मोहब्बत है कहाँ;
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ।
मदर डे मुबारक!
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है;
बिना लालच उन्हें प्यार करती है;
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ;
जो हर दुख में हमारा साथ देती है।
मदर डे मुबारक!
जब हम बोलना नहीं जानते थे तो हमें बोले बिना माँ हमारी बातों को समझ जाती थी;
और आज हम हर बात पर कहते हैं छोड़ो माँ आप नहीं समझोगी।
मदर डे की शुभकामनाएं!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है;
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है;
माँ का दिल ना दुखाना कभी;
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है।
मदर डे की शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे 'आसमां' कहते हैं;
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे 'माँ' कहते हैं।
मदर डे मुबारक हो!
वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है;
माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है;
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती;
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
मदर डे मुबारक!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए;
जिसको निगाहों में बिठाया जाए;
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा;
वो अगर उदास हो तो तुमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
मदर डे की शुभकामनाएं!