sms

माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मदर्स डे की शुभकामनायें!

sms

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर 'माँ' अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
हैप्पी मदर्स डे!

sms

तेरी ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन;
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
हैप्पी मदर्स डे!

sms

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है;
वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है।
मदर्स डे की शुभ कामनायें!

sms

सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना;
बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है!
हैप्पी मदर्स डे!

sms

बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ ;

प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;

चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!
आप सब को मदर्स डे की शुभकामनायें!

sms

कभी ज़मीन दिखाई दे, कभी आसमान दिखाई दे;
माँ साथ हो तो हमेशा जन्नत दिखाई दे!
मदर्स डे कि शुभ कामनाएं!

sms

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है;
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर्स डे की शुभ कामनायें!

sms

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर `माँ `अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!
मदर डे की शुभ कामनायें!

sms

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर डे की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page