sms

ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
एक मुद्दत हुई मेरी माँ नही सोई तबिश,
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है!
मदर डे की शुभ कामनायें!

sms

जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम;
क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम।
मदर डे की शुभ कामनायें!

sms

माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले;
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले।
मदर डे मुबारक!

sms

शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, तो वो पुरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने "माँ" लिख दिया।

sms

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है।
शुक्रिया माँ, मदर डे की शुभ कामनायें!

sms

रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी;
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
मदर डे की शुभ कामनायें!

sms

माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है;
बिना लालच उन्हें प्यार करती है;
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ;
जो हर दुख में हमारा साथ देती है।
मदर डे मुबारक!

sms

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए;
जिसको निगाहों में बिठाया जाए;
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा;
वो अगर उदास हो तो तुमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
मदर डे की शुभकामनाएं!

sms

राम लिखा, रेहमान लिखा;
गीता और कुरान लिखा;
जब बात हुई पूरी दुनियां को एक लफ्ज़ में लिखने की;
तब मैंने 'माँ' का नाम लिखा।
मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हज़ारों सलाम;
कर दे फ़िदा ज़िंदगी, आए जो बच्चों के काम।
मदर डे मुबारक हो!

End of content

No more pages to load

Next page