sms

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

सत्य - न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं,
कोटि - कोटि नमन है उस गुरु को,
जो जीवन को जीना हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई!

sms

गुरूदेव के श्रीचरणों में;
श्रद्धा सुमन संग वंदन;
जिनके कृपा नीर से;
जीवन हुआ चंदन;
धरती कहती, अंबर कहते;
कहती यही तराना;
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं;
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
शिक्षक दिवस की बधाई!

sms

आप से ही सीखा, आप से ही जाना;
आप को ही बस हमने गुरु हैं माना;
सीखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना।
शिक्षक दिवस की बधाई!

sms

गुरु तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयान,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो कागज़ का यह अंबर छोटा पड़ जाये;
ऐसे मेरे गुरु हैं जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में शीश झुका कर बस श्रद्धा सुमन अर्पित हम करते जायें।
आप सभी गुरु जनो को शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद;
बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद;
हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका;
जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान;
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

क्या दूँ तुमको गुरु दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूं;
चुका ना सकूंगा क़र्ज़ तुम्हारा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

ले गए हैं आप हमें जीवन के उस मुकाम पर;
गर्व से उठते हैं जहाँ हमारे सिर;
आप ही ने बनाया हमें इस काबिल
कि अब तो लगे आसान भी हर मुश्किल।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

देखना हमने सीखा, परखना उसने सिखाया;
चलना हमने सीखा, पथ का ज्ञान उसने करवाया;
हम तो सीखे थे सिर्फ पाना, देना उसने सिखाया;
ऐसे गुरु को अर्पित श्रद्धा नमन जिसने जीना हमे सिखाया।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

ज्ञान दीप की ज्योति जला कर, मन आलोकित कर दें;
विद्या का धन देकर शिक्षक, जीवन सुख से भर दें;
करो प्रणाम अपने गुरु को जो सही दिशा दिखा दें;
यह जीवन उन्होंने संवारा तो क्यों ना उन्हें अर्पण दें।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page