sms

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है;
गुरु के चरणों में रहकर हमने सब शिक्षा पाई है;
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरु ने ही राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

ऊँगली पकड़ कर हमें चलना सिखाया;
गिरने के बाद फिर उठना सिखाया;
तुम्हारी वजह से आज हम हैं सफलता के मुकाम पे;
हैं नतमस्तक शीश झुका कर तुम्हारे सम्मान में।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

माताएं देती नवजीवन, पिता सुरक्षा करते हैं;
लेकिन सच्चाई और मानवता शिक्षक जीवन में भरते हैं;
सत्य न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं;
जीवन के संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते;
शब्द-शब्द का अर्थ बताते;
कभी प्यार से कभी डाँट से;
जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

जिसे देता ये जहाँ सम्मान;
जो करता है देशों का निर्माण;
जो बनाता है इंसान को इंसान;
जिसे करते है सभी प्रणाम;
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान;
जो कराये सही दिशा की पहचान;
वो है हमारे गुरु;
मेरे गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार;
लेकिन ज़िंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए;
अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुज़ार।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

sms

माताएं देती हैं नव जीवन;
पिता सुरक्षा करते हैं;
लेकिन सच्ची मानवता;
शिक्षक जीवन में भरते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है;
ये कबीर बतलाते हैं;
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को;
ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता;
आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता;
यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का;
व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

सत्य न्याय के पाठ पर चलना;
शिक्षक हमें बताते हैं;
जीवन संघर्षों से लड़ना;
शिक्षक हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!