sms

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है।
~ Bhagat Singh
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त;
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।
शहीद ए आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर उन्हें शत शत नमन।

sms

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।
कह दो उन्हें सीने पर जो ज़ख्म हैं सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल अच्छे हैं।
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस की बधाई!

sms

युवकों का आदर्श भगत सिंह;
हृदयों का सम्राट भगत सिंह;
काश ऐसा अब फिर हो भगवन;
भ्रष्टाचार मिटाने आ जायें मान्यवर;
भगत सिंह के जन्मदिन की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load