जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए;
किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए!
इसी उम्मीद के साथ आप सब को नव वर्ष की शुभकामनायें!
तारीखें सारी जवाँ हो रहीं हैं!
सुना है कैलेंडर को इक्कीसवाँ साल लगने वाला है!
इस नए साल में जो तू चाहे वो मेरा हो;
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे आपके क़दम हमेशा;
ख़ुशियों की बरसात आप पर होती रहे हमेशा!
नव वर्ष 2021 की शुभकामनायें!
बच्चों का दिन तोहफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें!
आपकी आँखों से सजे हों जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनायें!
देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगा;
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, खुशियों के तोहफे दे जायेगा!
आप सब को क्रिसमस की शुभकामनायें!
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं! वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है!
~ श्री गुरु नानक देव जी
गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की शुभकामनायें!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी।
उस साहिब से क्या छिपावे, जिसके हाथ सबकी डोरी।
गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की हार्दिक बधाई!
अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर एवं न्यायोचित साधनों से धन का अर्जन करना चाहिए |एक साहूकार, मलिक भागो की रोटी से रक्त एवं एक गरीब, भाई लालो की मेहनत से कमाई रोटी से दूध निकलता दिखा कर उन्होंने इस शिक्षा को जनमानस तक पहुंचाया था!
~ श्री गुरु नानक देव जी
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की सभी को शुभकामनायें!
दीपावली का त्यौहार आया,
साथ में खुशियों की बहार लाया;
दीपकों की सजी है कतार,
जगमगा रहा है पूरा संसार;
सुखसमृद्धि की बहार लाया,
भाईचारे का सन्देश लाया!
दीपावली की शुभकामनायें!