sms

सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!

sms

आई है शिवरात्रि, मेरे भोले बाबा का दिन;
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो, भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

पी के भांग ज़मा लो रंग, ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

sms

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया!
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सब को बधाई!

sms

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा, कुछ इस कदर दुआ सा मिला है मुझे साथ तेरा; कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, बस एक तुम्हें पाकर ख़ुशियों से भर गया ये दामन मेरा! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!

sms

तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है,
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है, दोस्ती निभाते निभाते,
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है!
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!

sms

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!

sms

हिंदू तुरक नहीं कछु भेदा सभी मह एक रक्त और मासा।
दोऊ एकऊ दूजा नाहीं,
पेख्यो सोइ रैदासा।।
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।

sms

न पाल हिन्दू मुस्लिम का वैर,
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर;
उसके दिल में सभी समान हैं,
सब मिलकर रहें इसी में उसकी शान हैं!
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page