sms

हमें जिन लोगों ने भी इस्तेमाल किया है!
कम से कम वो जानते तो हैं कि हम काम के हैं

sms

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि...
जिनके साथ फीलिंग मैच होती है उनके साथ उम्र मैच नहीं होती!

sms

जहाँ रखा था सूखने को तुमने दुपट्टा अपना,
वो नीम की डाली आज चॉकलेट जैसी मीठी हो गयी।
इतना ठीक रहेगा या और लंबी फेंकें।

sms

एक आदमी गरीबी के कारण भूख से चक्कर खा के गिर गया तो आस पास के लोग उसको उठा के एक देसी वैध के पास ले गए! वैध उसकी नब्ज देख के बोला, "भाई इलाज़ तो इसके घर पर ही है!"
आदमी: वैध जी वो कैसे?
वैध: तू ऐसे कर 100 ग्राम इलाइची, 100 ग्राम काजू, 100 ग्राम बादाम, 100 ग्राम किशमिश, 100 ग्राम पिस्ता लेकर सारे पीस कर, एक लीटर गर्म दूध में उबाल कर अर उकडू बैठ के फूंक मार मार के पी लेना! ठीक हो जाओगे!
आदमी मायूसी से बोला, "जी इनमें से तो मेरे पास बस दो ही चीज़ हैं!"
वैध: कौन सी?
आदमी: जी उकडू और फूंक!

sms

हर किसी को सफाई देने से बचें!
खुद में और झाड़ू में फर्क रखना सीखिए!

sms

नाम में कुछ नहीं रखा जनाब;
जिसमें एक भी रोटी नहीं होती, लोग उसे भी डबल रोटी कहते हैं!

sms

कुछ लोगों को आपकी याद बस तब ही आती है!
जब चमत्कारिक मैसेज भेजने के लिए 11 लोग ना मिल रहे हों!

sms

पति की हालत बिलकुल Split AC जैसी होती है!
बाहर कितनी भी आवाज़ करे, घर में एक दम साइलेंट!

sms

कभी-कभी सोचता हूँ कि एक मतलबी डे भी होना चाहिए!
बहुत से लोग हैं जिन्हें विश करना है!

sms

हर शख्स खुश रहने के लिए परेशान है!