लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं तो असल में वो हिसाब लगाते हैं कि...
.
.
.
.
.
आपको कितनी इज़्ज़त देनी है!
वैलेंटाइन डे पर वन विभाग का नया सन्देश:
पेड़ों से भी उतना ही प्यार करो जितना पेड़ों के नीचे करते हो!
कभी-कभी दुनिया में इतने अच्छे इंसान मिल जाते हैं कि पूछने की इच्छा होती है,
.
.
.
.
.
"क्या आप भी चंडीगढ़ के हैं?"
आज का ज्ञान:
घोड़े के पीछे और पैसे वालों के आगे कभी मत चलो!
ये कभी भी लात मार सकते हैं!
जब बड़े लोग लॉजिक में हारने लगते हैं तो एक ब्रह्मास्त्र चलाते हैं!
"बड़ो से बहस करते हुए शर्म नहीं आती!"
घूंघट की भी अजीब प्रथा है!
ओढ़ने वाला बेफिक्र रहता है और देखने वाला बेचैन!
तिल भी क्या चीज़ है,
जो गुड़ पे लगा तो गजक हो गया;
जो गाल पे लगा तो गज़ब हो गया!
सफलता हासिल करने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है, बल्कि ये ज़रूरी है कि आप सोच किस उम्र की रखते हैं!
आज का ज्ञान:
'दाद' और 'जायदाद' जब ज़्यादा हो जाये तो
लोगों को खुजली सी मची रहती है!
अगर आप हाथ पर हाथ रख कर अच्छे वक़्त का इंतज़ार कर रहे हैं तो
अच्छा वक़्त भी टाँग पर टाँग रख कर आपकी मेहनत का इंतज़ार कर रहा है!