sms

लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं तो असल में वो हिसाब लगाते हैं कि...
.
.
.
.
.
आपको कितनी इज़्ज़त देनी है!

sms

वैलेंटाइन डे पर वन विभाग का नया सन्देश:
पेड़ों से भी उतना ही प्यार करो जितना पेड़ों के नीचे करते हो!

sms

कभी-कभी दुनिया में इतने अच्छे इंसान मिल जाते हैं कि पूछने की इच्छा होती है,
.
.
.
.
.
"क्या आप भी चंडीगढ़ के हैं?"

sms

आज का ज्ञान:
घोड़े के पीछे और पैसे वालों के आगे कभी मत चलो!
ये कभी भी लात मार सकते हैं!

sms

जब बड़े लोग लॉजिक में हारने लगते हैं तो एक ब्रह्मास्त्र चलाते हैं!
"बड़ो से बहस करते हुए शर्म नहीं आती!"

sms

घूंघट की भी अजीब प्रथा है!
ओढ़ने वाला बेफिक्र रहता है और देखने वाला बेचैन!

sms

तिल भी क्या चीज़ है,
जो गुड़ पे लगा तो गजक हो गया;
जो गाल पे लगा तो गज़ब हो गया!

sms

सफलता हासिल करने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है, बल्कि ये ज़रूरी है कि आप सोच किस उम्र की रखते हैं!

sms

आज का ज्ञान:
'दाद' और 'जायदाद' जब ज़्यादा हो जाये तो
लोगों को खुजली सी मची रहती है!

sms

अगर आप हाथ पर हाथ रख कर अच्छे वक़्त का इंतज़ार कर रहे हैं तो
अच्छा वक़्त भी टाँग पर टाँग रख कर आपकी मेहनत का इंतज़ार कर रहा है!