sms

दूसरों की ज़िन्दगी में आग लगाने वालों को भी लोहड़ी की शुभकामनायें!

sms

आखिर बन ही गयी, वैक्सीन "कोरोना" की भी;
एक "इश्क़" ही है, जो "ला-इलाज" रहा!

sms

दीपिका ने विरोध किया इसलिए उसकी फिल्म नहीं देखेंगे!
अब किसान भी विरोध कर रहे हैं तो अन्न खाना भी छोड़ दोगे क्या?
#KisaanEktaZindabad

sms

इश्क़ वो जुआ है मेरे दोस्त;
जहाँ हुकुम क इक्का भी रानी के सामने झुकता है!

sms

विश्व के मुक़ाबले भारत में कोरोना संक्रमण कम है!
क्योंकि हमारे यहाँ हाथ मिलाने से ज़्यादा टाँग खींचने की परंपरा है!

sms

दिल की ख़ूबसूरती की बात करता है ज़माना...
मगर सच्चाई ये है कि मोहब्बत की शुरुआत पहले चेहरे से होती थी, अब पैसे से होती है!

sms

दिन पर दिन बाजार में चाय के डिस्पोजेबल गिलास इतने छोटे होते जा रहे हैं कि
एक दिन ऐसा ना हो कि चाय के भी कैप्सूल मिलने लगें!

sms

ज़ुल्म इतना बुरा नहीं जितनी ख़ामोशी है;
बोलना सीखो वरना पीढ़ियां गूंगी हो जाएँगी!

sms

बेखबर मत रहना पिछले साल की तरह;
अगला तो वैसे भी पिछले से इक्कीस है?

sms

समापत होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुँची हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ!

End of content

No more pages to load

Next page