sms

मेरी मोहब्बत के दो लफ्ज़ तो पढ़ नही पा रहे हो तुम,.
और कहते हो कि ग्रेजुएशन कर रहे हो!

sms

आज का ज्ञान:
ज़्यादा समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं होता!
ये दोनों किसी की नहीं सुनते!

sms

समय-समय पर एक दो पोस्ट करते रहिये!
उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट माना जायेगा!

sms

बात छोटी सी है पर विचारणीय है!
मास्क कफ़न से छोटा होता है, पहन लीजिये!

sms

औरत को जूते की नोक पर रखने की सोच रखने वाला मर्द, जब औरत बाहों में आती है तो उसके पैरों को भी चूमता है!

sms

वक़्त-वक़्त की बात है बचपन में चिल्लर मांग कर टॉफ़ी कहानी पड़ती थी!
अब चिल्लर ना होने की वजह से टॉफ़ी खानी पड़ती है!

sms

घमंडी और बुद्धिमान में अंतर:
घमंडी - सलाह को भी शिकायत समझता है!
बुद्धिमान - शिकायत को भी दूर करने की कोशिश करता है!

sms

शब्द और दिमाग से दुनियाँ जीती जाती है,
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है!

sms

पतंग मत उड़ाओ, पक्षी मर जाते हैं!
रंग मत खेलो, पानी बर्बाद होता है!
पटाखे मत जलाओ, प्रदूषण होता है!
तो इसका मतलब हर त्यौहार हम सिर्फ दारू पी कर ही मनायें!

sms

जिस्म पर जो निशान हैं ना जनाब वो सारे बचपन के हैं
बाद के तो सारे दिल पर लगे हैं!

End of content

No more pages to load

Next page