हमारे पूर्वजों ने पत्थर से आग लगाना सीखा!
और आज कल लोग बातों से आग लगा रहे हैं!
ज़िंदा लोगों की चुग़लियाँ और मरे लोगों की तारीफ़ क्या फ़ितरत है दुनिया की!
करते रहना चाहिए कभी-कभी दिल को भी सैनेटाइज़;
क्योंकि नफरत के वायरस यहीं से जन्म लेते हैं!
जो खर्च कर सके वही धन का वास्तविक मालिक है!
बाकी तो सभी सम्पति के चौकीदार हैं!
ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए,
उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनायें!
उसने कहा बहुत हैं तेरे जैसे, मैंने कहा अरे पागल ब्रांड हूँ कॉपी तो होगी ना!
तेरी पहचान ना खो जाए कहीं,
इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए!
लोगों की बातों को दिल पर नहीं लगाते।
लोग तो अमरूद लेते समय भी पूछते हैं मीठे हैं और बाद में नमक डालकर खाते हैं।
करने दो पीठ पीछे बुराई,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता मेरे लिए यही काफी है।
यह पकौड़े ही निभाते हैं दोनों तरफ से वफा;
न चाय वाले खफा, न दारू वाले खफा!