sms

हॉस्पिटल और स्कूल के लिए हम लड़े ही कब थे, मंदिर और मस्जिद के लिए लड़े थे और वो आज भी बंद है!

sms

खुद्दार मेरे शहर में फाक़े से मर गया,
राशन तो मिल रहा था पर, वो फोटो से डर गया;
खाना थमा रहे थे लोग सेल्फी के साथ साथ,
मरना था जिसको भूख से, वो गैरत से मर गया!

sms

शब्द केवल चुभते हैं;
खामोशियाँ तो मार देती हैं!

sms

फैक्ट्रीज़ बंद है तो नदियों का पानी साफ़ हो गया है!
अगर न्यूज़ चैनल बंद हो जायें तो देश का माहौल भी साफ़ हो जायेगा!

sms

रावण मरा राम के वनवास से!
कंस मरा कृष्ण के कारावास से!
कोरोना मरेगा हम सबके गृहवास से!

sms

माटी का संसार है, खेल सके तो खेल;
बाज़ी उस रब के हाथ है, पूरा विज्ञान फेल!

sms

कुदरत का अजब खेल तो देखिये;
हवा शुद्ध है और चेहरे ढके हुए!

sms

तीन रिश्ते वक्त आने पर पहचाने जाते हैं!
औलाद बुढापे में
दोस्त मुसीबत में
पत्नी लॉकडाउन में!

sms

पूरी ज़िन्दगी कमा कर यदि हम 20 दिन का जुगाड़ नहीं कर पाए तो 20 दिन कमा कर क्या लेंगे?
सरकार का सहयोग करें, घर रहें, सुरक्षित रहें!

sms

कोरोना की वजह से कुछ शब्द इस ब्रह्माण्ड से ही गायब हो गए जैसे:
कहाँ हो?
घर कब आओगे?

End of content

No more pages to load

Next page