sms

खुद के बारे में न किसी पीर से पूछो, न किसी फ़कीर से पूछो;
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो!

sms

आज का ज्ञान :
इश्क़ और रायता उतना ही फैलाओ जितना बाद में समेट सको!

sms

हज़ारों ख्वाब टूटते हैं तब कहीं एक सुबह होती है!

sms

खुश रहिये नहीं तो आपके डॉक्टर खुश रहेंगे!

sms

पुराने दिनों घर में अजब रिश्ता था, दरवाज़े भी आपस मे गले लगते थे।
अब तो दरवाजा भी अकेला हो गया है!

sms

बस इतना ही ज़माना बदला है कि युगों पहले लोग क्रोधित होकर श्राप देते थे!
और आजकल ब्लॉक कर देते हैं!

sms

आज का ज्ञान:
आपको सही वक्त का पता तब चलेगा, जब आप घड़ी देखोगे!

sms

सुकून के भी हजार नखरे हैं,
तमाम कोशिशों के बाद भी मिलता नहीं!

sms

मेरी कमियां और मेरी खूबियां सिर्फ मुझे ही बताना!
मेरी कोई ब्रांच नहीं है!

sms

नाराज़गी भी एक खूबसूरत रिश्ता है!
जिससे भी होती है, वह व्यक्ति दिल और दिमाग, दोनों में रहता है!

End of content

No more pages to load

Next page