भारत वो देश है जहाँ भगवान का डर दिखाकर दान पेटी और पाकिस्तान का डर दिखाकर मतदान पेटी भरी जाती है!
ये वो दौर है जनाब,
जहाँ इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है।
शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिये फिर भी सुनने वाला अपनी योग्यता और मर्ज़ी के हिसाब से ही उसका मतलब समझता है!
90% पुरुष ठंडा टिफ़िन खाते हैं ताकि उनका परिवार गर्म खाना खा सके!
जेब में ज़रा सा सुराख़ क्या हुआ,
सिक्कों से ज़्यादा रिश्ते गिर पडे।
अगर कोई आपको कहे थोड़ी तमीज सीख लो तो,
कोशिश ज़रूर करना बाकी भगवान की मर्ज़ी!
अगर आप किसी के हमदर्द नहीं बन सकते, तो कृपया सिरदर्द भी ना बने।
आज खूब मजे करो क्योंकि ज़िन्दगी न मिलेगी 2/12 (दो-बारा)!
रावण की 20 आँखें थी पर नज़र सिर्फ एक औरत पे, जबकि आपकी 2 आँखें और नज़र हर औरत पे,
तो असली रावण कौन?
ज़िंदगी में आगे बढ़ना है तो एक बात गांठ बांध लो।
Excuse Me बोलते जाओ, आगे बढ़ते जाओ।



