sms

भारत वो देश है जहाँ भगवान का डर दिखाकर दान पेटी और पाकिस्तान का डर दिखाकर मतदान पेटी भरी जाती है!

sms

ये वो दौर है जनाब,
जहाँ इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है।

sms

शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिये फिर भी सुनने वाला अपनी योग्यता और मर्ज़ी के हिसाब से ही उसका मतलब समझता है!

sms

90% पुरुष ठंडा टिफ़िन खाते हैं ताकि उनका परिवार गर्म खाना खा सके!

sms

जेब में ज़रा सा सुराख़ क्या हुआ,
सिक्कों से ज़्यादा रिश्ते गिर पडे।

sms

अगर कोई आपको कहे थोड़ी तमीज सीख लो तो,
कोशिश ज़रूर करना बाकी भगवान की मर्ज़ी!

sms

अगर आप किसी के हमदर्द नहीं बन सकते, तो कृपया सिरदर्द भी ना बने।

sms

आज खूब मजे करो क्योंकि ज़िन्दगी न मिलेगी 2/12 (दो-बारा)!

sms

रावण की 20 आँखें थी पर नज़र सिर्फ एक औरत पे, जबकि आपकी 2 आँखें और नज़र हर औरत पे,
तो असली रावण कौन?

sms

ज़िंदगी में आगे बढ़ना है तो एक बात गांठ बांध लो।
Excuse Me बोलते जाओ, आगे बढ़ते जाओ।

End of content

No more pages to load

Next page