कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते हैं कि,
वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते हैं।
बचपन की जिद्द समझौते में बदल जाती है,
उम्र बदलने के साथ।
आदमी ही आदमी का रास्ता काट रहा है,
बिल्लियाँ तो बेचारी बेरोज़गार बैठी हैं।
"शेरों" की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे।
जब कमाना शुरू किया ज़िंदगी "शेरू" की तरह हो गई।
बचपन के वो दिन भी क्या खूब थे;
ना दोस्ती का मतलब पता था, ना मतलब की दोस्ती थी।
अनुपम खेर PM बन कर घूम रहे हैं, PM विदेश मंत्री बन कर घूम रहे है, वकील मारपीट कर रहे है और विधायक जज बनकर फैसले सुना रहे हैं।
आज कल लोग भगवान से कम और CCTV कैमरे से ज्यादा डरते हैं।
भारत में राजनीती के हिसाब से मौतें दो प्रकार की होती हैं।
एक दलित - दूसरी मुस्लिम
और बाकी सब लावारिस की श्रेणी में आते हैं।
यहाँ तू हिन्दू और मुसलमाँ के, फ़र्क में मर जाता है।
वहाँ कोई हम दोनों की ख़ातिर' 'बर्फ़' में मर जाता है।
वो बोली मुझे iphone 6 दिला दो, उस बेचारी को क्या पता कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं खुद नोकिया की बैटरी में कागज फंसा कर दिन काट रहा हूँ।



