sms

वक़्त का तकाज़ा हर फ़र्ज़ को मज़बूर करता है
वरना कौन पिता अपनी चाँद सी बेटी को अपने से दूर करता है।

sms

गुज़र जायेगा यह दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख;
जब तेज़ी ही नहीं ठहरी तो मंदी की क्या औकात है।

sms

मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है?
बोला - भाई लहू का दौर है शराब कौन पीता है?

sms

जिस सिकंदर ने पूरे विश्व को लूटा,
उसी का देश आज दिवालिया हो गया।
समय बहुत बलवान है।

sms

दीघार्यु के लिए:
खुराक आधी करें
पानी दोगुना करें
व्यायाम तिगुना करें
और हँसना चौगुना करें।

sms

माँ ने रख दी आखिरी रोटी भी मेरी थाली में;
मै पागल फिर भी खुदा की तलाश करता हूँ।

sms

ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढ़िया इलाज़ बताया,
वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।

sms

एक झूठ जो हर आदमी बोलता है:
"बात पैसे की नहीं है यार"!

sms

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ;
ये ज़िन्दगी का सबक मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

sms

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ हर रोज़ थका-हारा;
आज तक समझ नहीं आया कि जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।

End of content

No more pages to load

Next page