sms

आज का ज्ञान:
जीवन में कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें!
आपको ज़िन्दगी बनानी है मैगी नहीं!

sms

दिल पर शायरी लिखने वाले शायरों ने एक-एकाध शायरी फेफड़ों पर भी लिखी होती तो फेफड़े इस कदर नाराज़ ना होते!

sms

बरात में सब लोग आगे और जनाज़े में सब लोग पीछे चलते हैं!
इससे साफ़ पता चलता है कि लोग ख़ुशी में सबसे आगे और दुःख में सबसे पीछे हो जाते हैं!

sms

हम ज़िन्दगी भर ज़मीनों की कीमतों पर इतराते रहे!
हवा ने अपनी कीमत माँगी तो ख़रीदी हुई ज़मीनें बिक गयी!

sms

सिसकियां ले ले कर रो रहा है शहर;
ना जाने खुदा को नींद कैसे आती होगी!

sms

'घास' और 'घूस' कितने मिलते जुलते दिखते हैं...
और इनको खाने वाले भी!

sms

आज कल अगर कोई दिन और तारीख भी पूछ लेता है तो दो मिनट सोचकर बताना पड़ता है!

sms

अगर इस समय आप किसी हॉस्पिटल के अंदर या बाहर दवाइयाँ या ऑक्सीजन नहीं ढूंढ रहे तो
यकीन मानिये भगवान की बहुत कृपा है आप पर!

sms

दुनिया ऐसे मुकाम पर है,
जहाँ ज़िंदा रहना ही सबसे बड़ी कामयाबी है!

sms

समाज एक ऐसा बाजार है, जहाँ सलाह थोक में और सहयोग ब्याज पर मिलता है।