sms

महँगा सस्ता सब मन की सोच है, वहम है!
वरना 300 की टी शर्ट, 1200 वाली से ज़्यादा पहनी जाती है!

sms

सोचा था 2021 में 1 का मतलब इंजेक्शन है,
यहाँ तो 1 का मतलब ऑक्सीजन सिलिंडर निकला!

sms

दुनिया में पढ़े-लिखे लोगों ने ही पर्यावरण की बैंड बजा रखी है!
वरना अनपढ़ तो आज भी नीम का दातुन और पूजन दोनों करते हैं!

sms

जो लोग ऑक्सीजन लेकर ठीक हुए हैं उनसे निवेदन है कि कुदरत का शुक्रिया अदा करें,
एक पेड़ अवश्य लगायें!

sms

सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,
जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!

sms

पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!
अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!

sms

ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!
एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!

sms

कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,
खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!

sms

मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया!
सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी?
प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!

sms

ना इलाज है... ना दवाई है;
ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!
#COVID19

End of content

No more pages to load

Next page