जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं, बल्कि शांत छोड़ देते हैं, जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है।
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत रहकर विचार करें, हल जरूर निकलेगा।
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है!
कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं!
जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिसको वक्त दो, वो कदर नहीं करता!
अगर कोई आपसे कुछ माँगे तो दे दिया करो;
शुक्र करो उपरवाले ने आपको देने वालों में रखा है, माँगने वालों में नहीं!
अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की ज़रूरत पड़ेगी और वहम भी नहीं होंना चाहिए कि सबको मेरी ज़रूरत पड़ेगी!
किनारा ना मिले तो कोई बात नहीं, दूसरों को डुबा के मुझे 'तैरना' नहीं!
हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है और हमारा शक रिश्तों में पहाड़ खड़ा कर सकता है।
भरोसा करते वक्त होशियार रहिए क्योंकि फिटकरी और मिश्री एक जैसे ही नजर आते हैं।
सलाह के 100 शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर, इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
जिंदगी में एक ही नियम रखो!
सीधा बोलो, सच बोलो, और मुँह पर बोलो! जो अपने होंगे वो समझ जाएंगे और जो नाम के होंगे वो दूर हो जाएंगे।



