हजारों ख्वाब टूटते हैं तब कहीं कोई एक सुबह होती है!
वो लोग कभी नहीं रूठते जिनको मनाने वाला कोई नहीं होता।
जिंदगी जब तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलती को दोहराने की गलती कभी मत करना।
घड़ी कितनी भी मूल्यवान हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है!
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं,
मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती हैं दुनिया में बराबर कोई नहीं।
दर्पण में मुख और संसार में सुख होता नहीं है बस दिखता है।
डिग्रियाँ तो पढाई के ख़र्चों की रसीदें हैं!
ज्ञान तो वही है, जो इंसान के व्यक्तित्व से झलकता है!
पैसा और मज़ाक सोच-समझ कर उड़ाना चाहिए!
अपना दर्द सबको ना बतायें, क्योंकि... सबके घर मरहम नहीं होता लेकिन नमक हर एक के घर होता है!
घमंड किसी का भी नहीं रहता!
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसी के हैं!



