sms

हजारों ख्वाब टूटते हैं तब कहीं कोई एक सुबह होती है!

sms

वो लोग कभी नहीं रूठते जिनको मनाने वाला कोई नहीं होता।

sms

जिंदगी जब तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलती को दोहराने की गलती कभी मत करना।

sms

घड़ी कितनी भी मूल्यवान हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है!
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।

sms

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं,
मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती हैं दुनिया में बराबर कोई नहीं।

sms

दर्पण में मुख और संसार में सुख होता नहीं है बस दिखता है।

sms

डिग्रियाँ तो पढाई के ख़र्चों की रसीदें हैं!
ज्ञान तो वही है, जो इंसान के व्यक्तित्व से झलकता है!

sms

पैसा और मज़ाक सोच-समझ कर उड़ाना चाहिए!

sms

अपना दर्द सबको ना बतायें, क्योंकि... सबके घर मरहम नहीं होता लेकिन नमक हर एक के घर होता है!

sms

घमंड किसी का भी नहीं रहता!
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसी के हैं!

End of content

No more pages to load

Next page