जब तेरी रहमत पर मेरी नज़र जाती है;
ऐ मेरे मालिक मेरी आँखें भर आती हैं;
तू दे रहा है मुझे इस क़दर कि;
हाथ दुआ में उठने से पहले ही झोली भर जाती है।
किसी ने ईश्वर से कहा, "मैं ज़िन्दगी से घृणा करता हूँ।"
ईश्वर ने कहा, "तुमसे किसने कहा कि ज़िन्दगी से प्यार करो। तुम तो बस उसे चाहो जो तुम्हें चाहता हो, ज़िन्दगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।"
प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत ही ज़रूरी है,
प्रार्थना में भगवान आपकी सुनते हैं और ध्यान में आप भगवान की बात सुनते हैं।
जीवन में पीछे देखो, अनुभव मिलेगा
जीवन में आगे देखो तो, आशा मिलेगी
दायें-बायें देखो तो, सत्य मिलेगा
स्वंय के अंदर देखो तो परमात्मा और आत्मविश्वास मिलेगा।
मेरे ईश्वर! हज़ारों ऐब हैं मुझमे, नहीं कोई हुनर बेशक;
मेरी खामी को तू मेरी खूबी को तब्दील कर देना;
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर सी मेरे दाता;
तू अपनी रहमतों से इसको मीठी झील कर देना।
मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं;
हर राह पर पहचान हो जाती है;
जो कहते हैं मुस्कुरा कर 'शुक्र है मालिक';
किस्मत उनकी गुलाम हो जाती है।
इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है कि,
अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज़ सुख होगा।
ना ऊंच-नीच में रहूँ ना जात पात में रहूँ;
तू मेरे दिल में रहे मौला और मैं औकात में रहूँ;
तेरी हर रजा दिल से कबूल हो मुझे;
शुकराना करता रहूँ तेरा जिस भी हालत में रहूँ।
आँसू पोंछ कर हँसाया है मुझे;
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे;
ऐसे गुरु पर कैसे प्यार ना हो;
जिस गुरु ग्रंथ साहिब जी ने जीना सिखाया है मुझे।
सुख भी बहुत हैं, परेशानियां भी बहुत हैं,
ज़िन्दगी में लाभ हैं, तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने हमें थोड़े गम दे दिए,
उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं।